अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा गंज बाजार स्थित पार्क, पार्क में सुविधाओं का अभाव, निगम बेखबर

सोलन के गंज बाजार में स्थित पार्क आजकल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है पार्क सिर्फ अब नाम का ही पार्क रह गया है। सुविधाओं के नाम पर पार्क में धूल मिट्टी और गंदगी के अलावा कुछ और नहीं रहा। पार्क में आए शहर वासियों का कहना है शहर के बीचो-बीच स्थित यह पार्क एक ऐसा पार्क है जिसमें ना कोई फूल लगा है ना ही बैठने की व्यवस्था है और ना ही स्वच्छता का यहां ध्यान रखा जा रहा है।

स्थानीय निवासी अजय राजपाल का कहना है कि पूरे अप्पर बाजार और गंज बाजार लोअर बाजार में एक ही सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है उसकी स्थिति भी आजकल इतनी खराब है कि अगर कोई उसका उपयोग करता है तो वह खुद बीमारियों को न्योता देगा।

उनका कहना है कि पार्क के मुख्य गेट पर ही शहर वासियों ने पार्किंग बना दी है कई बार तो यहां हाल यह होता है कि पार्क का गेट ही बाइक स्कूटीयों के चलते बंद हो जाता है अगर नगर निगम शहर वासियों को अच्छी सुविधा नहीं दे सकती है तो इस तरह के पार्कों का निर्माण कर ही क्यों रही है। सिर्फ नाम के लिए पार्क बना दिए। अजय का कहना है कि नगर निगम पार्क में एक माली और किसी गार्ड को यहां तैनात करना चाहिए जो पार्क का रखरखाव कर सके सिर्फ पार्क बना देने से कुछ नहीं होता उसमें सुविधाये भी देनी होती है।