अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के मुहिम आज तीसरे दिन भी जारी रही आज शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण की टीम पहुंची और अतिक्रमकारियो पर शिकंजा कसा गया। अगर बात शहर के मुख्य बाजार की करें तो वहां व्यापारियों ने दुकान से बाहर सामान लगाकर आधे रास्ते पर अपना कब्जा कर लिया था। जिसके लिए यह मुहिम चलाई गई जिसमें नगर निगम, पुलिस प्रशासन, प्रशासनिक अधिकारी सभी साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। बंजारों की नाप नपाई की गई और जिन व्यापारियों ने अपना सामान चेतावनी मिलने के बाद भी बाहर लगाया था उनके चालान भी किए गए प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ओल्ड बस स्टैंड से लेकर अप्पर बाजार चौक बाजार गंज बाजार से अतिक्रमण हटाया जाएगा और अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा।
एसडीएम सोलन और तहसीलदार सोलन की अध्यक्षता में आज भी शहर में अतिक्रमण हटाने की मुकीम जारी रही और आगामी एक सप्ताह तक यह मुहिम इसी तरह से चलती रहेगी शहर के मुख्य बाजारों की अगर बात करें तो उसमें स्थिति इन दिनों काफी खराब देखने को मिलती है क्योंकि सभी व्यापारी दुकान से बाहर कब्जा कर बैठ चुके हैं नगर निगम ने तो पिछले ढाई वर्षो से अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी रखी थी परंतु शहर को अभी तक नगर निगम अतिक्रमण मुक्त नहीं बना पाई। जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने यह विशेष मुहिम चलाई है जिसकी सराहना अब शहर वासी भी कर रहे हैं। शहर वासियों से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि आए दिन व्यापारी अपनी दुकान से बाहर रास्ते पर आते जा रहे हैं जिसके ताल चलते गलियां काफी तंग हो चुकी है और शहर की छवि भी धूमिल हो रही है सुंदरता को ग्रहण लगता जा रहा है इन अतिक्रमण कार्यों पर प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार शिकंजा कसना चाहिए।