अतिक्रमणकारियों पर निगम में कसा शिकंजा 8 व्यापारियों के किए चालान

सोलन शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते बाजारो कि स्थिति काफी खराब हो चुकी है तंग गलियां  होने के चलते बाजारों में अब राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है । जिसके चलते नगर निगम द्वारा रोजाना अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है । शूलिनी मेले की चलते व्यापारियों कुछ दिन  दुकान से बाहर सामान लगाने की छूट दी गई थी परंतु अब निगम रोजाना अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही अमल में ला रही है

अतिक्रमण अधिकारी दीप हंस का  कहना है कि निगम द्वारा आज सोलन के अपर बाजार लोअर बाजार गंज बाजार मॉल रोड बाईपास चंबाघाट मैं अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही की गई और बाहर सामान लगाने वाले के चालान भी किए गया ।

दीप हंस का कहना है कि पहले व्यापारियों को बाहर समाना  ना लगाने की लिए चेतावनी दी गई थी और उसके बाद चालान की प्रक्रिया शुरु कर दी गई अभी तक सोलन शहर में अतिक्रमण फैलाने वाले आठ व्यापारियों का चालान कर दिया गया है ।  ओर आगे भी कोई अगर अपनी दुकान से बाहर सामान लगता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।