अतिक्रणकारियो पर शिकंजा कसने को लेकर मुहिम आज भी जारी, चौक बाजार से लक्कड़ बाजार तक हटाया अतिक्रमण

चौथे दिन भी आज सोलन शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर मुहिम जारी रही आज भी प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसी और निगम से आए कर्मचारियों ने जिन दुकानदरों ने दुकान से बाहर अपनी वस्तुएं लगाई है उन दुकानदारों का चलन भी किया, तो वही पुलिस प्रशासन भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम में अपना योगदान दे रहा है और सड़क किनारे लगे वाहनों का चालान भी किया जा रहा है।

एसडीएम सोलन  की निगरानी में शहर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम अब दिन प्रतिदिन जोर पकड़ रही है। पटवारी पूरे बाजार का मुआइना कर रहे हैं और नाप नपाई का कार्य भी जारी है।

 

एसडीएम सोलन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर के चौक बाजार से शूलिनी मंदिर की ओर, उसके बाद लक्कड़ बाजार की ओर अतिक्रणकारियो पर शिकंजा कसा गया, उनका कहना है कि बाजार में तंग गलियां होने के चलते राहगीरों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने यह मुहिम चलाई है अब पूरे बाजार का मुआइना किया जा रहा है और जो भी व्यापारी अपना सामान दुकान से बाहर लगाते हैं उन पर विधिवत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

एसडीएम सोलन का कहना है कि यह मुकीम अभी जारी रहेगी और प्रशासन आगे भी हर हफ्ते इस मुहिम को चलाने का प्रयास कर रहा है ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे और राहगीरों को भी चलने में दिक्कतों का  सामना ना करना पड़े