अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन को क्यों कहा- “हौसला रख शिखर…”

अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन को क्यों कहा- “हौसला रख शिखर…”

अक्षय कुमार

क्रिकेटर शिखर धवन के अपने बेटे जोरावर से न मिल पाने के दुख को लेकर फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें सांत्वना दी है. अक्षय कुमार ने धवन को हौसला रखने की सलाह दी है.

शिखर धवन के पोस्ट के जवाब में उन्हें टैग करते हुए अक्षय कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं इस पोस्ट को देखकर वाक़ई बहुत दुखी हो गया. बतौर एक पिता, मैं जानता हूं कि अपने बच्चे को न देख पाने या उनसे न मिल पाने से ज्यादा दुखद कुछ भी नहीं होता.”

धवन का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, “हौसला रख शिखर… हम जैसे लाखों लोग आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि आप जल्द से जल्द अपने बेटे से मिलें. भगवान भला करे.”

Akshay Kumar

क्या है मामला?

शिखर धवन ने 26 दिसंबर को अपने नौ साल के बेटे ज़ोरावर के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक करने वाला पोस्ट लिखा था.

उस पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे से न मिल पाने के दुख को व्यक्त किया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हुई.

धवन ने उस पोस्ट में अपने बेटे से कहा कि भले ही वो उनसे एक साल से नहीं मिले हैं लेकिन दिल से हमेशा वो उनके पास ही हैं.

अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी का नाम लिए बिना उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें हर उस माध्यम पर ब्लॉक कर दिया गया, जिसके ज़रिए वे अपने बेटे ज़ोरावर से संपर्क कर सकते थे.

बेटे के लिए धवन ने ये लिखा था

धवन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “तुमसे एक साल से नहीं मिला हूँ और अब तीन महीने से ज़्यादा समय से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है. इसलिए मैं पुरानी तस्वीर ही पोस्ट करके शुभकामनाएं दे रहा हूं. मेरे बच्चे, जन्मदिन मुबारक हो.”

“मैं सीधे तुमसे मिल नहीं सकता लेकिन दुनिया में टेलीपैथी नाम की भी चीज होती है, मैं तुमसे दिल से जुड़ा हुआ हूँ. मुझे तुम पर बहुत गर्व है, मुझे पता है कि तुम अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बड़े हो रहे हो. पापा तुम्हें हमेशा याद करते हैं और तुमसे प्यार करते हैं. वो हमेशा सकारात्मक हैं. भगवान की कृपा से जब हम मिलेंगे तो तुम मुझे मुस्कान के साथ इंतज़ार करते पाओगे. नटखट बनो लेकिन हानि पहुंचाने वाला नहीं. लोगों की मदद करो, दयालु बनो, धैर्य रखना सीखो और मज़बूत बनो.”

“तुम्हें न देखने के बाद भी मैं तुम्हें रोज़ मैसेज लिखता हूं, मैं उसमें तुमसे तुम्हारे रोज़ के जीवन के बारे में पूछता हूँ, तुम्हें बताता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं.

बहुत बहुत प्यार ज़ोरा”

– पापा

Shikhar Dhawan

अक्टूबर में हुआ था धवन का तलाक़

इससे पहले इस साल अक्टूबर में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने धवन और उनकी पत्नी आयशा के तलाक़ को मंज़ूरी दे दी थी. दोनों कुछ साल से एक दूसरे से अलग रह रहे थे.

कोर्ट ने कहा था कि शिखर धवन को उनके बेटे से सालों तक अलग रखकर पत्नी ने उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी. उसने मानसिक प्रताड़ना के आधार पर ही धवन को तलाक़ की इजाज़त दी.

कोर्ट ने धवन को उनके बेटे से भारत और ऑस्ट्रेलिया में मिलने की अनुमति भी दी थी.