हिमाचल प्रदेश सरकार (HP Govt) व नामी होटल समूह ‘ओबरॉय ग्रुप’ (Oberoi Group) के बीच होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल (Hotel Wild Flower Hall) को लेकर कानूनी जंग के दांव-पेंच चल रहे हैं। शुक्रवार को भी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में होटल को लेकर सुनवाई हुई। ओबरॉय ग्रुप ने 17 नवंबर के आदेशों की निरंतरता में रिव्यू याचिका दाखिल की है।
रिव्यू याचिका को लेकर सरकार को 8 दिसंबर तक जवाब दाखिल करना होगा। सरकार के जवाब पर ओबरॉय ग्रुप को 15 दिसंबर तक अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। 15 दिसंबर को ही अगली सुनवाई होगी। उच्च न्यायालय (High Court Shimla) में सरकार का पक्ष रख रहे अतिरिक्त अधिवक्ता आईएन मेहता ने कहा कि अदालत ने ओबरॉय ग्रुप की रिव्यू याचिका को स्वीकार किया है। 15 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी।
सरकार ने संपत्ति को वापस लेने का पक्ष पहले भी रखा है। अदालत के आदेश की पालना की जाएगी। उधर, ओबरॉय समूह के एडवोकेट राकेश्वर लाल सूद ने कहा कि 17 नवंबर के आदेश को लेकर सरकार ने होटल को कब्जे में लेने की कार्रवाई की थी। इसके बाद स्टे के आदेश जारी हुए थे।