हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार लगातार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है

और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उनके पास जल शक्ति विभाग और  परिवहन विभाग हैं ऐसे में इस विभाग को भी नुकसान झेलने को मिला है प्रदेश में जल शक्ति विभाग को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन फिर भी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने दिन-रात एक करते हुए प्रदेश में पानी की सुचारू रूप से सप्लाई लोगों को पहुंचाई है उन्होंने कहा कि मानसून में जो तबाही इस बार हिमाचल प्रदेश में देखने को मिली है उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है लेकिन प्रदेश सरकार फिर भी प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचा रही है