हिमाचल के मंत्री बोले, सेपू बड़ी खाने से नहीं चलेगा काम, बुरे वक्त में भी साथ खड़े रहें PM

हिमाचल के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सूबे पर आई आपदा को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र से कहा कि सरकार हिमाचल को 5 हजार करोड़ की आर्थिक मदद करे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल को लेकर अभी तक कोई बयान नही आया। उन्हें उत्तरांचल की ज्यादा चिंता है, जबकि पीएम के लिए देश के सभी राज्य एक समान है। पीएम मोदी हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करें। उन्होंने कहा कि सेपु बड़ी खाने से काम नही चलेगा बुरे वक्त में भी हिमाचल के साथ खड़े रहे पीएम मोदी।

पंचायतीराज ओर ग्रामीण विकास विभाग मंत्री अनिरुद्ध सिंह

अनिरुद्ध ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से चार हजार करोड़ का नुक्सान हुआ है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते,डंगे व खेतो को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रास्तों डंगो की मरम्मत के लिए तत्काल प्रभाव से एक लाख देने के विभाग को निर्देश जारी किए है। तुरंत प्रभाव से मनरेगा योजना के तहत एक लाख देने को कहा है।

पंचायती राज अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में बरसात में भारी नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा योजना के तहत प्रभावित लोगों को एक लाख की राशि तत्काल प्रभाव से देने का फैसला लिया है। ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बारिश से हुए नुकसान से कुछ राहत मिल सके।

पहले निजी भूमि में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मनरेगा के तहत राशि नहीं दी जाती थी। लेकिन अब आपदा को देखते हुए निजी भूमि मालिकों को भी राहत दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि यह राशि केवल मात्र एक पत्र लिखने पर ही दे दी जाएगी, ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके।