हिमाचल प्रदेश में कॉलेजों में दाखिला लेने से वंचित हजारों छात्रों को शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया है। पहले 8 जुलाई व फिर 15 जुलाई दाखिले की तिथि तय की थी।
दरअसल प्रदेशभर में लगातार हुई बारिश व भूस्खलन के चलते छात्र तय समय पर अपना आवेदन फार्म व फीस जमा नहीं करवा पाए। शिक्षा निदेशक के पास इसको लेकर लगातार शिकायतें मिली थी। छात्रों की सुविधा को देखते हुए अब इस तिथि को बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया है। उधर
ठियोग व संगड़ाह उपमंडल के सरकारी स्कूलों में अगले दो दिन यानी 18 व 19 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में एसडीएम की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। ठियोग व संगड़ाह इलाके में बारिश से नुकसान की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले शीतकालीन स्कूल 10 से 15 जुलाई तक बंद किए गए थे। बाद में इन स्कूलों का अवकाश 17 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था।