हिमाचल की ई विधान प्रणाली को देखने पहुंची असम विधान सभा की कमेटी

असम विधानसभा की 7 सदस्यीय याचिका समिति ने शनिवार को शिमला विधान सभा का दौरा किया और ई-विधान प्रणाली को भी जाना। कमेटी हिमाचल प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं। कमेटी ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से मुलाकात कर प्रदेश विधान सभा सदन के इतिहास और वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी सांझा की।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधान सभा की याचिका कमेटी का बहुत महत्व होता है। हिमाचल विधानसभा में भी इस तरह की व्यवस्था रही है। बाद में कमेटी को रद्द किया गया था। अब फिर से कमेटी को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर सरकार से दो प्रस्ताव मिले हैं, जिसको लेकर विधानसभा ने अपनी सहमति दे दी है। सरकार जिस पर मंजूरी देगी विधान सभा सचिवालय उसमें सत्र का आयोजन करवाने के लिए तैयार है। याचिका कमेटी के अध्यक्ष तेराश गोवाला ने बताया कि हिमाचल प्रदेश आकर अच्छा लगा और याचिका कमेटी किसी भी विधानसभा में बेहद महत्वपूर्ण होती है।