रोहड़ू उपमंडल में डाक विभाग (postal department) में ग्रामीण डाक सेवक डाकपाल की फर्जी मार्कशीट (fake mark sheet) से नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। मामला पकड़ में आने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा (Haryana) निवासी अमन कुमार बीते छह महीने से रोहड़ू के टिक्कर उप डाकघर में डाकसेवक के पद पर कार्यरत है। दरअसल डाक विभाग ने 2020-21 में डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें ऑनलाइन आवेदन (Online Application) जमा करवाए गए थे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) 10वीं रखी गई थी। इस भर्ती में चयन का आधार मैट्रिक परीक्षा में प्राप्तांक प्रतिशत रखा गया था। इस कारण आरोपी ने दसवीं की फर्जी अंकतालिका बनाकर उसमें अच्छे अंक दर्शा लिए। लेकिन इसका सत्यापन किए जाने पर मार्कशीट फर्जी पाई गई।
इस पर डाक विभाग में कार्यरत अधीक्षक नरेश कुमार ने इसकी लिखित शिकायत रोहड़ू थाने में दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।