स्वास्थ्य विभाग का आयुष्मान भारत कैंपेंन जारी,आज नालागढ़ में बनेंगे स्वास्थ्य कार्ड, जिला में 3लाख 71हजार 412 लोग उठा रहे सुविधा का लाभ

स्वास्थ्य विभाग सोलन का आयुष्मान भारत कैंपेन लगातार जारी है बीते कल भी इस कैंपेन के तहत नगर निगम सोलन मे 19 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, और आज नालागढ़ कुनिहार बीडीओ ऑफिस में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल ने मीडिया को दी उनका कहना है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मुकीम लगातार जारी है और  जिन लोगों की हिम केयर कार्ड में रजिस्ट्रेशन हुई है उन्हीं के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है और अभी तक जिला सोलन में 3 लाख 71 हजार412 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं जो इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

उनका कहना है कि 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग जिला भर में आयुष्मान कार्ड बनाएगा जिसमें 5 दिसंबर को सोलन 6 दिसंबर को नालागढ़ और 7 दिसंबर को धर्मपुर और कंडाघाट में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड के तहत अगर कोई बीमार होता है तो उसका 5 लाख तक का बीमा किया जाएगा जिसका लाभ गरीब तबके के लोग उठा सकेंगे।