स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं में 30 जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं में सत्र 2023-2024 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 जून से प्रारंभ हो जाएगी। कॉलेज प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बीए, बीएससी तथा बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी 30 जून से 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी कॉलेज वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आवेदन प्रपत्र के साथ वांछित दस्तावेज लगाने अनिवार्य होंगे। इस बारे कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है।

इस अवसर पर कॉलेज प्रैस समिति के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि 8 जुलाई को पहली तथा 12 जुलाई 2023 को दूसरी मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों को 13 तथा 14 जुलाई को ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी। 15 से 17 जुलाई तक प्रथम वर्ष के छात्रों के ओरियंटेशन प्रोग्राम के साथ 18 जुलाई से नियमित शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।