स्वाति मालीवाल ने सांसद के शपथ से पहले लिया बजरंगबली का आशीर्वाद, बजट को लेकर कही ये बात

दिल्ली से आम आदमी पार्टी की राज्यसभा संसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को राज्यसभा में शपथ लेने से पहले दिल्ली के प्राचीन और प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सुबह बजरंगबली के चरणों में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया. दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल जब पहुंची तो इस दौरान उन्होंने जय श्री राम जय बजरंगबली का जयकारा भी लगाया.

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वामी मालीवाल ने बजट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस बार बजट ऐसा होना चाहिए. जिसमें कुछ बदलाव हो. स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस बार का बजट महिलाओं, किसानों, मध्यम वर्ग, युवाओं और मजदूरों के हक में होना चाहिए.

आप नेता स्वाति मालीवाल ने लोकतंत्र की चिंताजनक हालत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर विपक्षी सांसदों को इस तरह निलंबित किया जाएगा तो सरकार की जवाबदेही कौन तय करेगा? ये किस तरह की राजनीति है? शपथ लेने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा, “आज मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है, अब से मेरा जीवन पूरी तरह से मेरे देश के लिए समर्पित है. यह शपथ हर उस महिला के लिए समर्पित है जिसने सपने देखने की हिम्मत रखी और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत की. मैं एक एक्टिविस्ट हूं, और हमेशा एक एक्टिविस्ट रहूंगी. सदियों से सरकारी एवं सामाजिक व्यवस्था से दबे कुचले गरीबों के मुद्दों को संसद में हमेशा उठाती रहूंगी.

बता दें कि बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल राज्यसभा में सदस्य के रुप में शपथ लिया. स्वाती मालीवाल जब महिला आयोग की अध्यक्ष थी तब भी महिलाओं को लेकर आवाज उठाती रही थी, लेकिन अब वह राज्यसभा में सांसद बन चुकी है. उन्होंने कहा है कि अब उनके पास एक बड़ी जिम्मेदारी है और वह राज्यसभा के अंदर मजदूर, युवाओं, महिलाओं और किसानों की आवाज बेबाकी के साथ उठाएंगी.