सोलन से परवाणू के बीच फोरलेन के अंतिम पुल का निर्माण शुरू ,बाईपास पर बन रहा है पुल ,8महीने में निर्माण कार्य सम्पन्न होने की उम्मीद

सोलन से परमाणु के मध्य बनने वाले निर्माण अधिनियम फोरलेन के आज अंतिम पूल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है यह पुल बाईपास सोलन में बन रहा है जिसकी लंबाई 70 मीटर रहने वाली है आज से पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और अगर बात करें तो लगभग 60% फोरलेन का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है।

रिटेनिंग वॉल लगभग बनकर तैयार हो चुकी है अब आज से पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जिसका टेंडर शिवा कंपनी को दिया गया है कंपनी की ओर से कार्य कर रहे इंजिनियर का कहना है कि लगभग 7 से 8 महीने में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा और जल्द ही इसकी सुविधा शहर वासियों को मिलने शुरू हो जाएगी।लगभग 70 मीटर पुल की लंबाई रहेगी और लगभग  अगस्त तक यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा।