सोलन शहर मे अब नहीं आयेगी दूध की कमी ,व्यापारी अपने रिस्क पर लेकर आ रहे दूध की सप्लाई

 

सोलन शहर में आई आपदा के चलते अधिकतर रोड और एन एच बंद हुए थे जिसके चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित भी हुई थी वाहनों की आवाजाही प्रभावित  होने की वजह से सोलन शहर में बीते दिनों दूध की सप्लाई भी नही पहुंच पा रही थी जिसके चलते शहर वासियों को काफी दिकत्तों का सामना करना पढ़ रहा था । अब व्यापारियों ने अपने रिस्क पर दूध की सप्लाई लानी शुरू कर दी है।

व्यापारी मुकेश गुप्ता का कहना है कि 2 दिन जिला सोलन में दूध की सप्लाई प्रभावित रही परंतु व्यापारी अपने रिस्क पर बाहरी राज्य से दूध की सप्लाई लेकर शहर में आ रहे हैं लंबे जाम होने के बावजूद भी व्यापारी आपदा के समय अपना पूर्ण सहयोग दे रहे मुकेश गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि आपदा के समय अवसर का लाभ ना उठा कर अपने मार्जन से कम दामों पर ही पर्यटकों को  आवश्यक सामग्री दें और पर्यटकों की मदद करते रहें ताकि हिमाचल की छवि खराब ना हो