सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के मिशन-414 के तहत आज सोलन शहर में विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में मत प्रतिशतता बढ़ाने के दृष्टिगत निर्वाचन विभाग द्वारा मिशन-414 शुरू किया गया है।
सोलन शहर के वार्ड नम्बर 09 में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. बी.एन. कमल, राजेश ठाकुर और हेमेंद्र शर्मा सहित स्वीप टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रथम जून, 2024 को मतदान करने के लिए विशेष आमंत्रण ‘निऊंदा’ दिया गया।
नोडल अधिकारियों द्वारा सोलन के वार्ड नम्बर 09 मतदान केंद्र संख्या 53/88 लक्कड़ बाजार और अस्पताल रोड सोलन में बुजुर्ग, दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में घर के सभी पात्र मतदाताओं सहित भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया।
उन्होंने कहा कि स्वीप टीम द्वारा हर मतदाता को व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से भी निऊंदा भेजकर प्रथम जून, 2024 को प्रदेश में होने वाले मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है