सोलन अस्पताल में उनके लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। अस्पताल में अभी तक पीलिया और डायरिया के 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। रानी की बात ही है कि जल शक्ति विभाग द्वारा लिए गए पानी के सेंपल पास हो गए हैं लेकिन लावी खड्ड में सीवरेज का पानी छोड़ने से विभाग की दो पेयजल योजना और एक सिंचाई की योजना प्रभावित हो गई है। इन स्कीम से जिंक क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की जा रही है वहां पर पीलिया व डायरिया फैलने के आशंका पैदा हो गई है।
बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग की तीन स्कीमों से दूषित पानी की आपूर्ति की कारण यह स्थिति पैदा हो गई है। विभाग की माने तो शहर के कुछ एरिया से लोगों ने सीवरेज केओ पानी स्कीमों की तरफ छोड़ दिया है। इससे लावी घाट खड्ड में यह मिककर दूषित हो रहा है। विभाग ने एहतियात के तौर पर तीन स्कीमों को बंद कर दिया है। वहीं जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। मामले आने के बाद नगर निगम खाद्य सुरक्षा विभाग और जल शक्ति विभाग को सैंपल लेने के भी निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में 21 मामले आ चुके हैं।
बाइट:अतुल कायस्त, सहायक आयुक्त, खाद्य सुक्षा विभाग।
Byte
Dc मनमोहन शर्मा