सोलन में तबाही बनकर टूटा तूफान! फॉरेस्ट रोड पर बिजली की तारों पर गिरा विशाल पेड़,

सोलन: देर रात सोलन में आए भीषण और खौफनाक तूफान ने शहर को हिला कर रख दिया। तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ आए इस तूफान ने फॉरेस्ट रोड पर तबाही का मंजर खड़ा कर दिया। एक विशाल सफेदे का पेड़ तूफान के दौरान उखड़कर सीधा बिजली की हाई वोल्टेज तारों पर जा गिरा।

पेड़ इतना भारी था कि इसके गिरते ही आसपास के दोनों बड़े बिजली के खंभे बुरी तरह हिल गए और टेढ़े हो गए। इसके चलते फॉरेस्ट रोड पर पूरी रात से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है और अंधेरे में परेशानियां बढ़ गई हैं।

सुबह तक यह पेड़ बिजली की तारों पर लटका रहा और उसके नीचे से लोगों का गुजरना जान जोखिम में डालने जैसा रहा। यह स्थिति बेहद खतरनाक है क्योंकि यदि समय रहते बिजली विभाग ने कार्रवाई नहीं की, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि इस खतरे को टाला जा सके और बिजली आपूर्ति जल्द बहाल हो।

यह महज एक चेतावनी नहीं, एक अलार्म है — इससे पहले कि कोई अनहोनी हो जाए, ज़िम्मेदारों को हरकत में आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *