सोलन के एलआर कॉलेज द्वारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर आज कॉलेज में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा निदेशक डाक्टर आरपी नेण्टा ने की। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसलिए उनके संस्थान में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ साथ खेलों को भी प्राथमिकता दी जाती है। इस बार विद्यार्थियों में खेल भावना जागृत हो इसके लिए वह सोलन में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित करने जा रहे हैं। यह चैंपियनशिप कॉलेज में दूसरी बार आयोजित की जा रही है जिसमें विदेश से आए नामचीन खिलाड़ी भाग लेंगे
अधिक जानकारी देते हुए शिक्षा निदेशक डॉक्टर आरपी नेण्टा ने बताया कि पांच देशों के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। वहीँ हिमाचल से संबंध रखने वाले कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की चेयरमैन स्वर्गीय लोकेश भारती की याद में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है स्वर्गीय लोकेश भारती द्वारा ही यह प्रतियोगिता आरंभ की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुझान पैदा करना था अब इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए कॉलेज द्वारा यह प्रतियोगिता एक और दो दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर एकेडमी आदिल हुसैन ,डिप्टी डायरेक्टर मार्केटिंग हुसैन जैदी ,विभाग अध्यक्ष , डाक्टर श्वेता अग्रवाल ,कंचन बाला , श्वेता गुप्ता , मनोज शर्मा और ,सूरत सिंह भी उपस्थित थे