सोलन की बेटी पूर्वी धीर ने हिमाचल का नाम रौशन सिंगापुर की संस्था ने सर्च को दी मान्यता

सोलन की बेटी पूर्वी धीर ने हिमाचल का नाम रौशन कर दिया है। जब पूर्वी पीजीआई से स्पीच लेंगुएज पैथोलॉजिस्ट में  ग्रेजुएशन कर रही थी तब  2021 में सब्मिट किया था। अब  पूर्वी  का रिसर्च सिंगापुर की स्प्रिंगर संस्थान ने मान्यता दे दी है।  पूर्वी धीर सोलन की पहली बेटी है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।  इस उपलब्धि को लेकर सोलन के ख़ुशी की लहर देखी जा रही है।  पूर्वी के पिता विभु धीर  भी इस उपलब्धि पर बेहद खुश नज़र आए ।  उन्होंने कहा कि उनकी एक ही बेटी है जिसने उनका और हिमाचल का नाम रौशन किया है।  उन्होंने कहा कि पूर्वी ने साबित कर दिया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है।

विभु धीर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अपनी बेटी पूर्वी धीर की सफलता पर बेहद गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी जिला में पहली छात्रा है जिस की रिसर्च  को सिंगापूर स्प्रिंगर संस्था ने दी है।  उन्होंने कहा कि पूर्वी धीर की इस सफलता में उनकी माता का भी बेहद योगदान है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रोज़ करीबन 8 घंटे पड़ती थी जिसका नतीजा आज सभी के समक्ष है।