सेवारत कर्मचारी को ट्रांसफर का डर दिखा कांग्रेस में किया जा रहा शामिल : राकेश जम्वाल

 प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस पर सरकारी विभागों में सेवारत कर्मचारियों को स्थानांतरण का भय दिखाकर उन्हें जबरदस्ती कांग्रेस में शामिल करने का आरोप लगाया है। पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर के साथ मीडिया पर वायरल हुए फोटो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत खराब हो चुकी है।

सरकारी कार्यक्रमों में हारे व जनता द्वारा नकारे हुए नेता शामिल हो रहे हैं।  सुंदरनगर में कांग्रेस की स्थिति यह है कि अब कर्मचारियों को डरा धमकाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस कितनी बौखलाहट में है। राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों से भी आग्रह किया है कि इस मामले की जांच करवाकर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

राकेश जम्वाल ने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश की जनता से छल कर सत्ता हथियाई है। लेकिन लोकसभा चुनावों में जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है। वातावरण भाजपा के पक्ष में बन रहा है। लोकसभा चुनावों में भाजपा चारों लोकसभा सीटें जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में मजबूत करेगी।