सुबाथू में डिग्री कॉलेज को डिनोटिफाई करने के विरोध में सड़कों पर उतरा छात्र संगठन, कॉलेज को दोबारा शुरू करने की रखी मांग

प्रदेश सरकार द्वारा सुबाथू कॉलेज को डिनोटिफाई करने के विरोध में अब छात्र संगठन सड़कों पर उतरना शुरू हो चुका है और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी जारी है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी आज कॉलेज को डीनोटिफाई करने के विरोध में सड़कों पर नारेबाजी की कॉलेज को दोबारा शुरू करने की मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रखी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सोलन के जिला संयोजक रोहित नेगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्यार्थी परिषद जिला सोलन के सभी कार्यकर्ताओं ने सुबाथू कॉलेज को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने सरकार द्वारा लिए फैसले का कड़ा विरोध किया कॉलेज बंद होने से कई बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है उनका कहना है कि हर बच्चा इतना आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होता है वह कहीं दूर जाकर अपनी पढ़ाई कर सके प्रदेश सरकार को इस बारे में सूचना चाहिए और और जल्द से जल्द नोटिफाई हुए कॉलेज को शुरू कर देना चाहिए ताकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो सके।