सुंदरनगर : जन्मदिन पर पी शराब ने दिखाया रंग, नशे में धुत नाबालिगों ने जमकर किया हंगामा

: जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में जन्मदिवस की पार्टी मनाना तीन नाबालिगों को मंहगा पड़ गया है। शराब के नशे में सोमवार को धुत 2 नाबालिगों ने जलशक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खूब तमाशा किया। नशे में आपे से बाहर एक लड़की खुद को संभाल ही नही पा रही थी और बारिश के कीचड़ में गिरती पड़ती हर आने-जाने वाले के सामने हास्य का पात्र बनी। इन युवाओं को नशे में देखकर कुछ लोगों ने वीडियो भी बना डाला।

तीनों नाबालिग महादेव क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इनमें एक लड़की के पिता मिस्त्री का काम करते हैं। घटना के समय वहां मौजूद बीडीसी सदस्य महेश शर्मा ने तीनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया और उनके स्वजनों को भी सूचित किया। इनमें से एक लड़की ने बताया कि बीते रविवार को उसका जन्मदिवस था। सभी दोस्तों ने पार्टी करने का मन बनाया और ठेके से शराब की एक बोतल ली और एक एकांत जगह बैठकर उसे पी लिया। हालांकि उसने शराब नही पी। थोड़ी देर में शराब ने रंग दिखाना शुरू किया तो नशा सर चढ़कर बोलने लगा। हिलते डुलते जलशक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर पहुंचे। लेकिन हालत सही नही थी और लड़का-लड़की कीचड़ के पानी में गिर गए। इसी दौरान उन्हें देखकर लोगों का वहां तांता लग गया।

डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद तीनों नाबालिगों को  परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग को शराब बेचना कानून के प्रावधानों के तहत जुर्म है। बच्चों ने शराब किस ठेके से ली इसको लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।