इनर व्हील क्लब के सौजन्य से महिला संव्य सहायता चाकली को दी मशीन
इंट्रो ; ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उदेशीय से सरकार अनेक कार्यक्रम व् योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में एक और प्रयास किया गया है शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने आज िनर व्हील क्लब के एक कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र चाकली के एक महिला संव्य सहायता समूह को पत्तों से पत्त्ल व् दोने बनाने की ऑटोमेटिक मशीन भेंट की। इस मशीन के मिलने से ये महिलाऐं अब पत्त्ल दोने बनाकर अपना रोजगर कमा सकेंगी।
बाइट : संसद सुरेश कश्यप ने बतायाकि सर्कार का प्रयास हैकि सभी महिलाओं को एटीएम निर्भर बनाया जाये इसी कड़ी में आज ये पत्तल दोना बनाने की मशीन भेंट की गयी है ताकि ये अपनी आर्थिकी संवार सकें।