सलोगड़ा में घर-घर ‘दिऊंदा’ पहुंचाकर  मतदान का निमंत्रण दिया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोगड़ा में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) सोलन डॉ. जगदीश चंद नेगी ने की।
डॉ. जगदीश चंद नेगी ने सभी से मतदान में शत-प्रतिशत सहभागिता का आह्वान किया। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. बी.एन. कमल ने एक-एक वोट के महत्व के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर व हेमेंद्र शर्मा ने मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं जैसे व्हील चेयर, कतार रहित मतदान, रैम्प इत्यादि के बारे अवगत करवाया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोगड़ा की प्रधानाचार्य मधु जनार्था ने निर्वाचन विभाग की तरफ से आई टीम का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के उपरांत स्वीप टीम द्वारा सलोगड़ा में घर-घर में निमंत्रण अभियान के तहत ‘निऊंदा’ देकर प्रथम जून, 2024 को मतदान के लिए आमंत्रित किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता के पर एक लघु नाटिका का मंचन तथा समूह गान भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य, अध्यापक-अभिभावक संघ के लगभग 100 सदस्य तथा स्थानीय पंचायत के पदाधिकारी व लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित थे।