सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही सब्जियों के दाम उतरने लगे हैं। पिछले माह की तुलना में सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है।अक्टूबर और नवंबर में गांव की साप्ताहिक बाजारों में खुदरा बिक्री करने में मटर 50 से 60, फूलगोभी 40 से 50, मेथी और सरसों का साग 35 से 40, मूली 20 से 25 और टमाटर 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। परंतु दिसंबर माह में अब बढ़ती ठंड के साथ-साथ सब्जियों के दामों में भी लगातार गिरावट ही आ रही है।
सब्जी विक्रेता जतिन साहनी का कहना है कि लगभग सभी सब्जियों के दाम गिर चुके हैं 20 से 25 रुपए तक की सभी सब्जियां इस समय बिक रही है जहां बीते दिनों प्याज 60 से70 तक पहुंच चुका था तो उसके दामों में भी अब गिरावट आ चुकी है मटर के दाम भी लगातार गिरते जा रहे हैं। जतिन का कहना है कि आज सिर्फ मशरूम के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली अन्य सभी सब्जियों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है।