उपमंडल सराहां में चरहेच- मतहान सड़क भारी मात्रा में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। कई जगह से पूरी सड़क बह जाने के कारण पिछले कल से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि यह सड़क सराहां से मतहान लगभग 10 किलोमीटर की है, जिसमें लगभग आधा दर्जन जगह ऐसी हैं जहां गाड़ी तो दूर पैदल रास्ता भी बंद हो गया है। यह सड़क चरहेच , चौकी, मतहान गांव के लगभग 300 से अधिक की आबादी वाले गांव को सराहां से जोड़ती है। लोग खानपान की वस्तुओं व अपने कामों के लिए इसी एक मात्र सड़क से सराहां आते हैं। सड़क पर मलबा ही मलबा है कहीं सड़क नहीं बची है जहां से पैदल चलना भी दूभर हो गया है। लोगों को भारी बरसात में कच्चे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क के हालात तो पहले से ही खराब थे, लेकिन बरसात से सड़क पूरी तरह से बंद है। रास्ता बंद हुए दो दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसे ठीक करने के लिए विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।
उधर, इस संदर्भ में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सराहां अभय चौहान का कहना है कि अभी सराहां उपमंडल में कई सड़कें बंद होने की खबर है और काम बहुत ज्यादा है। इसलिए ज़्यादा ख़राब और बस रूट वाली सड़कों को पहले विभाग ठीक करने में लगा है। फिलहाल के लिए विभाग ने लेबर भेजी है व जल्द ही सड़क के लिए जेसीबी मशीन भेजी जाएगी।