लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पूरे देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस मौके पर भारतवर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शिमला में भी जिला प्रशासन द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
रिज मैदान से विधायक हरीश जनारथा ने दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में शिमला के विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। रिज मैदान से आरम्भ हुई यह दौड़ स्केंडल पॉइंट होते हुए छोटा शिमला में समाप्त हुई। इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई।
विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। आज जिला प्रशासन द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारतवर्ष के लिए दिए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। भारत की आज़ादी के समय किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।