सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार 20 से 30 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चल रही है

जिसको लेकर सांस्कृतिक दलों के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए छह टीमें जिलेभर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करेगी।

बुधवार को सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान आरटीओ सोलन गोपाल चंद शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा 30 नवंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में संस्कृत डाल लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसमें किस तरह से नियमों का ध्यान रखते हुए वाहन चालक सफर कर सकते, इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है।