सोलन के कुमारहट्टी में एनएचएआई की दीवार गिरने से फ्लैट्स का रास्ता गिर गया। रास्ता गिरने के कारण फ्लैटवासी मुख्य सड़क से कट गए। गौर तबल बात यह है कि 84 वर्ष की महिला रास्ता न होने की वजह से फ़्लैट में ही कैद हो कर रह गई है। उनका बेटा जान हथेली पर रख कर पगडंडियां से होता हुए राशन घर तक पहुंचा रहा है। इस बाबत कई बार एनएचएआई को सूचित किया जा चुका है लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। एनएचएआई की दीवार गिरे हुए एक माह से भी अधिक का समय हो चुका है लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
फ्लैट्स संचालक महेश ने बताया कि एनएचएआई द्वारा जो डंगा लगाया गया था वह बेहद निम्न गुणवत्ता वाला था। वह एक बरसात को भी झेल नहीं पाया और ताश के पत्तों की तरह ढह गया। उन्होंने कहा कि इस ढंगे को अवैज्ञानिक ढंग से लगाया गया था। जिसकी वजह से यह डंगा कई बार गिर चुका है। यह डंगा गिरने से फ्लैट्स में जाने का रास्ता बिलकुल खत्म हो चुका है। फ़्लैट में एक 84 वर्षीय महिला फंस चुकी है। जो रास्ता न होने के कारण शहर से करीबन एक माह से कटी हुई है। इस बीच अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी आपातकाल हो जाए तो वह नहीं जा सकेगी। इस बारे में कई बार एनएचएआई को अवगत करवाया जा चुका है और जिला प्रशासन को भी सूचित किया है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। डंगा बनाने का कार्य भी आरम्भ नहीं किया गया है। अगर यह कार्य समय पर आरम्भ नहीं किया गया तो और भी अधिक सड़क टूट सकती है।