सड़क की खस्ता हालत से परेशान राहगीर,वाहन चालक,सड़क रिपेयर करवाने में संबंधित विभाग नाकाम

बीते 5 महीने पहले जिला में आपदा के चलते खासा नुकसान हुआ था ,कई सड़कें भी प्रभावित हुई, कुछ सड़कों  की तो रिपेयर हो गई परंतु कुछ गिनी चुनी सड़कों की और संबंधित विभाग का कोई ध्यान नहीं ।ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोलन के प्रवेश द्वार दोहरी दीवार के पास ही सुबाथू रोड पर लगी  एन एच ए आई की रिटेनिंग वॉल गिर गई थी जिसका मालवा अभी तक भी वहां से उठाया नहीं गया, मालवा सड़क पर होने के चलते यहां दुर्घटनाओं का खतरा भी काफी बढ़ चुका है आए दिन कोई ना कोई घटना यहां सामने आती रहती है सड़क पर पड़े गढ़ों और मिट्टी से वाहन चालक काफी परेशान है और कई बार इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है परंतु अभी तक इस और कोई कड़ा संज्ञान नहीं लिया।

जब इस बारे में राहगीरों से बात की तो उनका कहना है कि जब भी हम यहां से गुजरते हैं तो यहां कोई ना कोई दुर्घटना सामने आ ही जाती है। धूल मिट्टी इतनी होती है कि यहां चलना भी मुश्किल हो जाता है सड़क का 200 मी का पेंच टूटा है जिसे रिपेयर नहीं करवाया जा रहा आगे नाली भी ब्लॉक पड़ी है नाली का सारा गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है परंतु संबंधित विभाग इस और कोई ध्यान नहीं देता।

तो वहीं वाहन चालकों से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि आए दिन यहां सड़क दुर्घटना सामने आती रहती है रिटर्निंग वॉल गिर जाने के चलते सड़क तंग हो चुकी है अगर इस मलवे को जल्द से जल्द यहां से नहीं उठाया गया तो यहां कोई भी बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है और यही सड़क है जो हमें बिलासपुर हमीरपुर से भी जोड़ती है विभाग को इस और कड़ा संज्ञान लेना चाहिए ताकि यहां दुर्घटनाओं का खतरा कम हो सके।