संजय कुंडू को पद से हटाया, आयुष विभाग में दी तैनाती, नए DGP को लेकर शाम तक होगा फैसला

संजय कुंडू को पद से हटाया, आयुष विभाग में दी तैनाती, नए DGP को लेकर शाम तक होगा फैसला

 

 

शिमला। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने डीजीपी संजय कुंडू को उनके पद से हटा दिया है। प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को डीजीपी के पद से हटाकर अब आयुष विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया है। वहीं, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा, इसको लेकर मंगलवार शाम तक फैसला हो सकता है। होटल कारोबारी निशांत शर्मा को धमकाने से जुड़े मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने बीते दिनों आदेश में डीजीपी संजय कुंडू और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को उनके पदों से हटाने के निर्देश दिए थे। प्रदेश सरकार को चार जनवरी को हिमाचल हाईकोर्ट में उसके ऑर्डर की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी है।

हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत कार्मिक विभाग ने मंगलवार सुबह डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं, वहीं संजय कुंडू के नया पदभार संभालने के बाद अमनदीप गर्ग आयुष महकमे से फ्री हो जाएंगे। आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के उन्हें पद से हटाने से जुड़े आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में अभी यह केस लिस्ट होना है। आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू के डीजीपी के पद से हटने के बाद पुलिस विभाग के मुखिया के लिए लॉबिंग तेज हो गई है। नए डीजीपी के लिए के लिए 1989 बैच के आईपीएस अफसर एसआर ओझा और 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी एवं 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल वर्मा का नाम चर्चा में है।