संगड़ाह : 3 वर्षों से एक SEBPO के सहारे चल रहा BDO कार्यालय

सिरमौर जनपद का एकमात्र विकासखंड संगड़ाह जो पिछले 3 वर्षों से सामाजिक शिक्षा एवं ब्लॉक योजना अधिकारी (SEBPO) के सहारे चल रहा है। जिसके कारण विकासखंड में विकास कार्यों को लेकर बाधाएं उत्पन्न होती चली आ रही हैं। बता दें कि पिछले वर्ष यहां पर बीडीओ (BDO) की तैनाती की गई थी, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों के दबाव में 3 महीने के अंदर ही तबादला कर दिया गया और विकासखंड को एसईबीपीओ के सहारे छोड़ दिया गया।

यह विकासखंड श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां के कांग्रेस समर्थित विधायक विनय कुमार तीसरी मर्तबा चुनाव जीते हैं। साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी काबिज़ है, लेकिन वह अभी तक अपने चुनाव क्षेत्र के विकास खंड के लिए विकास खंड अधिकारी को स्थानांतरित नहीं कर पाए हैं। अपने विकासखंड को उस अधिकारी के अधीन छोड़ दिया है, जिस पर विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र के लोगों के आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते हैं।

हैरानी की बात यह है कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के पड़ोसी विधानसभा पच्छाद के विकासखंड राजगढ़ में भी विकास खंड अधिकारी उपस्थित है, जोकि एक भाजपा समर्थित विधायिका के चुनाव क्षेत्र में आता है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बने लगभग 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस समर्थित तीन बार बने विधायक विनय कुमार ने अपने क्षेत्र के विकास खंड को एक एसईबीपीओ के सहारे छोड़ दिया है।