संगड़ाह : भारी बारिश से खेतों में बनी 5 फुट गहरी झील, गोते लगा रहे ग्रामीण

भारी बारिश से उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं में भारी मात्रा में जल भराव के चलते कुछ खेत 5 फुट तक गहरी झील में तब्दील हो गए हैं। रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस सबसे बड़े गांव के लोगों को अब तक करीब 200 करोड़ की मुआवजा राशि HPPCL अथवा सरकार से मिल चुकी है। इसलिए इसे करोड़पतियों का गांव भी कहा जाता है।

इस गांव से संबंध रखने वाले रेणुकाजी बांध संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर के अनुसार इस झील ने दर्जन भर ग्रामीणों की करीब 40 बीघा भूमि पर लगी मक्की, अदरक व अरबी जैसी फसलें भी बर्बाद कर दी है। इसके बावजूद जमीन विद्युत विभाग के नाम होने के चलते यहां सरकार अथवा  प्रशासन की और से मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

सप्ताह भर से स्थानीय युवा अथवा ग्रामीण बारिश रूकने के बाद तेज गर्मी होने पर स्विमिंग पूल की तरह यहां खूब गोते लगा रहे हैं व वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा रहे हैं। गांव में पहली बार बनी 5 फुट तक गहरी बरसाती झील से हालांकि कुछ किसान चिंतित भी है, मगर कुछ युवा इसे आपदा में अवसर मान कर जमकर गोते लगा रहे हैं।

कार्यवाहक एसडीएम संगड़ाह प्रोमिला धीमान ने बताया कि पटवारी इस झील का मुआयना कर चुके हैं, मगर जमीन HPPCL के नाम होने के चलते सीऊं व रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले अन्य गांवों के लोगों को नियमानुसार राहत अथवा मुआवजा जारी नहीं किया जा सकता है। भारी बारिश से बनी यह झील चर्चा में है और ग्रामीणों को खड़े पानी से मक्खी मच्छर व बिमारियां फैलने का भी अंदेशा है।