संगड़ाह : दनोई में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आई कार, बाल-बाल बचा चालक

उपमंडल के अंतर्गत दनोई के समीप एक कार पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। पत्थर गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान चालक कार (HP79-3051) में मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दनोई के समीप मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों को रोका गया था। इस दौरान अचानक ही  पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। सड़क पर खड़ी एक कार इसकी चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि चालक गाड़ी बंद कर बाहर उतर गया था, अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

उधर, संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि हादसे में चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वीरवार सुबह से ही मार्ग पर कई जगह मलबा गिर रहा है। उन्होंने वाहन चालकों को सतर्क रहने का आग्रह किया है।