श्रीखंड यात्रा 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 18 हजार फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की दुर्गम व कठिनतम यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत न आए, इसके लिए हिमाचल के आयुष विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। विभाग द्वारा इस बार विभिन्न जगह में 5 मेडिकल कैंप स्थापित किए गए हैं।
यात्रा में हर साल आयुष विभाग के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। पार्वती बाग में इस बार पहली बार मेडिकल कैंप लगाया गया है। इस जगह पर यात्रियों को स्वास्थ्य से संबंधित सबसे ज्यादा परेशानी आती है। टीम में शामिल आयुष विभाग के डॉ ललित ठाकुर, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी रणवीर सिंह व आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी भादर सिंह श्रीखंड यात्रा के सबसे अंतिम कैंप पार्वती बाग में सेवा दे रहे हैं।
आपको बता दें कि श्रीखंड यात्रा के इस पड़ाव पर श्रद्धालुओं को एक घंटा काटना मुश्किल हो जाता है, वहां स्वास्थ्य विभाग के ये जांबाज डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ 5 दिन श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत ने विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि आयुष विभाग में एक से एक कर्मठ डॉक्टर व परामेडिकल स्टाफ हैं, जो हमेशा मानवता की सेवा में तत्पर रहते है। उन्होंने टीम की हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।