शोभा यात्रा होगी शूलिनी मेले का मुख्य आकर्षण : मंजुल अग्रवाल 

शूलिनी माता का मेला 23 से 25 तारीख को आयोजित किया जाएगा।  इस मेले को सफल करने के लिए जहाँ एक और प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है वहीँ सोलन की समाजिक संस्थाएं भी मेले में चार चाँद लगाने के लिए नई सोच के साथ आगे आ रही है।  शूलिनी सेवा समिति ने इस बार भव्य झांकियां निकालने का एलान किया है।संस्था के   अध्यक्ष   मंजुल अग्रवाल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष धूम धाम से माता शूलिनी की शोभायात्रा सोलन में निकाली जाती है।  जिसमें बाहरी राज्यों के कलाकार भी आमंत्रित किए जाते है। लेकिन इस बार यह शोभा यात्रा बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहेगी जिसके लिए संस्था प्रयासरत है।
अध्यक्ष मंजुल अग्रवाल ने बताया कि शोभा यात्रा शहर में धूम धाम से निकाली जाएगी।  शोभायात्रा में पहली बार ऊंट भी नज़र आएँगे।  वहीँ हरियाणा पंजाब ,राज्यस्थान और यूपी  से कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है।  यह झांकियां पहले से बेहद आकर्षक रहने वाली है।  जिसका प्रारूप संस्था द्वारा तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर भी माता का स्वागत धूम धाम से किया जाएगा जहां माता विराजेगी उस स्थान की साज सज्जा भी पिछले वर्ष की तुलना में काफी अलग होगी।