सोलन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूलिनी मेला चल रहा है। इस मेले में माता शूलिनी तीन दिन तक अपनी बहन दुर्गा से मिलती है। तीन दिनों तक गंज बाज़ार में अपनी बहन के साथ रहती है। तीनों दिन मंदिर में पूजा अर्चना होती है। दुसरे दिन मंदिर में बड़ा अनुष्ठान चलता है। जिसमें व्यवसायी और कल्याने दोनों शामिल होते है। इस पूजा अर्चना में माता शूलिनी मेले को कबूल करती है। लेकिन पिछले कल इस पूजा में प्रशासनिक अधिकारी कोई नहीं था। जिस कारण पंडित और कल्याने खासे नाराज़ दिखे और सुबह उन्होंने मंदिर में ताले जड़ दिए। जिसकी भनक प्रशासन को लगी। मौके पर एसडीएम सोलन और तहसील दार मौके पर पहुंचे।
एसडीएम सोलन कविता ठाकुर ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि मंदिर में पंडित द्वारा ताले लगा दिए है तो वह मौके पर पहुंचे और तालों को खुलवाया। उन्होंने बताया कि पंडित से मंदिर की चाबी ले ली गई है। और विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विवाद क्यों हुआ और इसमें कौन दोषी है इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।