शुरूआती दौर से ही लहसुन ने पकड़ी रफ्तार, लहसुन का रेट पहुंचा 130 से ₹140 किलो।

 

वर्ष 2023 की अगर बात करें तो लहसुन के दाम शुरुआत से ही काफी अच्छे रहे हैं। एक और जहां  टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं वही अब सब्जियों के दामों में भी काफी उछाल देखने को मिला है। किसानों को इस वर्ष सब्जियों के अच्छे दाम मिले हैं जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी है हिमाचल में आई आपदा से जहां लोगों के टमाटर खराब हो गए और फसल नदीयो में बह गई।  जिस कारण किसान काफी मायूस हुए है लेकिन अगर दामों की बात करें तो किसानों को इस वर्ष काफी अच्छे दाम मिले हैं सब्जियों की दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है शुरुआती दौर में लहसुन के दाम 100 से ₹120 किलो थे लेकिन अब 130 से ₹40 पहुंच चुके हैं जानकारी देते हुए आड़ती राकेश ने बताया कि लहसुन के दामों में 5 से 10% तक बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है साथ ही उन्होंने कहा कि लहसुन का बीज भी 120 से 125 के आसपास दिख रहा है