शिलाई से चंडीगढ़ के लिए मिले सरकारी बस सेवा, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से उठाई मांग…

सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई (Shillai) विधानसभा क्षेत्र वासियों ने स्थानीय विधायक व उद्योग मंत्री (Industry Minister Himachal) हर्षवर्धन चौहान से शिलाई से चंडीगढ़ बस सेवा की मांग की है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि शिलाई से चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू की जाए, ताकि विशेष कर इलाज के लिए पीजीआई (PGI) जाने वाले मरीजों को लाभ मिल सके।

क्षेत्र के अस्पताल से पीजीआई रैफर केस व पीजीआई में इलाज करवा रहे क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को सीधी बस सेवा न होने के कारण दिक्कतें पेश आती हैं। आर्थिकी के अभाव में स्वास्थ्य सेवाएं समय पर न मिलने के चलते कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड देते हैं। क्षेत्र वासियों का यह भी कहना है कि बस सेवा चंडीगढ़ के सेक्टर-17 के लिए लगाई जाए, ताकि विशेष कर पीजीआई जाने वाले मरीजों को लाभ मिल सके।

सैकड़ों लोग रोजाना इलाज व अन्य कार्यों के लिए चंडीगढ़ जाते हैं। इस दौरान उन्हें पहले पांवटा साहिब पहुंचना पड़ता है, फिर यहां से दूसरी बस बदलकर आगे का सफर तय करना पड़ता है। वहीं, चंडीगढ़ से नाहन, नाहन से पांवटा साहिब फिर पांवटा साहिब से शिलाई के लिए प्रस्थान करना पड़ता है, जिसमें अनेकों बार पांवटा और नाहन में ही रात्रि का ठहराव करना पड़ता है। यह एक गरीब और आम जनता के लिए बहुत बड़ी समस्या और विडंबना रहती है।

शिलाई क्षेत्र एक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है, यहां पर बीमारी के समय लोगों को चंडीगढ़ के लिए परिवहन निगम (HRTC) की सीधी बस सेवा की बेहद जरूरत है। गरीब लोग आर्थिक तंगी के कारण निजी वाहन और अन्य सुविधाएं नहीं ले सकते। क्षेत्र वासियों का कहना है कि स्थानीय विधायक व उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान अगर क्षेत्र हित में शिलाई से चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने की हामी भरते हैं, तो इस सुविधा से सबसे ज्यादा लाभ गरीब आम जनता को मिलेगा।

इसके अतिरिक्त शिलाई क्षेत्र से सैकड़ों की तादाद में युवा शिक्षा व अन्य कार्यों के लिए चंडीगढ़ जाते रहते हैं। ज्यादातर बसों में सीट न मिलने के कारण खड़े-खड़े ही सफर करना पड़ता है, जिससे परेशानी होती हैं। हिमाचल जिस गति से विकास कर रहा है तथा हर जिला के कई क्षेत्रों से लंबे रूट की निगम द्वारा बसें चलाई जा रही हैं, उसे देखते हुए शिलाई क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।

शिलाई क्षेत्र वासियों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से क्षेत्र वासियों की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने और शिलाई-चंडीगढ़ बस सेवा जल्द शुरू करने की गुहार लगाई है।