शिमला : “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत निकाली गई अमृत कलश यात्रा

नेहरू युवा केंद्र, युवा खेल मंत्रालय और भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में वीरवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शिमला के चौड़ा मैदान अंबेडकर चौक से एडवांस्ड स्टडी तक अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें एसएसबी, डाक विभाग, नेहरू युवा केंद्र, उच्च अध्ययन संस्थान के कर्मियों और एनएसएस के छात्रों ने हिस्सा लिया।

अभियान के तहत घर-घर से एकत्रित की गई मिट्टी को एक कलश में एकत्र कर दिल्ली भेजा जाएगा जिसे 30 और 31 अक्टूबर को अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक में समाहित किया जाएगा। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र संगठन की निदेशक ईरा प्रभात ने बताया कि देश के वीरों को नमन करने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में भी घर-घर जाकर मिट्टी को एकत्र किया गया है जिसे दिल्ली के कर्तव्य पथ में होने वाले भव्य समारोह के लिए भेजा जाएगा।

देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को स्मरण करने और देश की एकता व विविधता के प्रतीक के लिए स्मारक स्थापित किया जाएगा, जिसमें देश के लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।