शिमला : जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सचिवालय के समीप पूरी रात बैठ किया धरना प्रदर्शन

राजधानी में जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड को नियुक्ति देने पर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने हिमाचल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने रविवार को पूरी रात सचिवालय से चंद कदम दूरी पर बैठ धरना प्रदर्शन किया।

जेबीटी प्रशिक्षुओं ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब जेबीटी प्रशिक्षुओं को नौकरी नहीं देनी है तो सरकार जेबीटी ट्रेनिंग करवा क्यों रही है। यह सरकार का पैसे कमाने का धंधा है। 3500 प्राथमिक स्कूलों में पद खाली चल रहे हैं जहां 2019 से कोई भर्ती नहीं हुई है। अब सरकार द्वारा बैच वाइज भर्ती शुरू की गई है जिसमें बीएड को भर्ती किया जा रहा है।

उनका कहना है कि सरकार इस फैसले को वापिस ले अन्यथा नौकरी का इंतजार कर रहे 60 हजार जेबीटी प्रशिक्षु अनशन पर बैठेंगे।