हिमाचल में राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के लिए लागू किए गए क्लस्टर सिस्टम के खिलाफ राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को शिक्षा सचिव राकेश कंवर से सचिवालय में मिला। प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि संसाधन शेयर करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन प्राइमरी टीचर प्रिंसिपल या हेड मास्टर को रिपोर्ट नहीं करेंगे। इसलिए राज्य सरकार 29 नवंबर 2023 को जारी की गई क्लस्टर सिस्टम की नोटिफिकेशन में जरूरी बदलाव करे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा और महासचिव संजय पीसी की ओर से एक ज्ञापन भी शिक्षा सचिव को दिया गया है। संघ ने कहा है कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्राइमरी और अपर प्राइमरी में अलग-अलग हो और मिड डे मिल भी अलग-अलग ही चलना चाहिए। इसे मर्ज करने पर मिड डे मील वर्कर हटाने पड़ेंगे और प्रबंधन में भी कई तरह की दिक्कत आएगी। इस नोटिफिकेशन से एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल और कंपोजिट स्कूल जैसे शब्दों को हटाया जाए।
संघ ने कहा कि जहां स्कूल कैंपस एक नहीं है, वहां मॉर्निंग असेंबली भी साथ नहीं हो सकती। छोटे बच्चों को 300 से 500 मीटर की दूरी से दूसरी जगह मॉर्निंग असेंबली के लिए रोज लाना ले जाना ठीक नहीं होगा। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्राथमिक शिक्षक संघ की बातों को सुना और आश्वासन दिया कि वह इस बारे में जरूरी संशोधन करेंगे।