शिमला : एक दिन की सैलरी आपदा राहत कोष में देगी HRTC ड्राइवर यूनियन

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। मूसलाधार बारिश से प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हुआ है, जबकि कई लोगों को इस आपदा में जान गवानी पड़ी है। ऐसे में एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन ने एक दिन की सैलरी आपदा राहत कोष में देने का फैसला लिया है।

एचआरटीसी अध्यक्ष ड्राइवर यूनियन मान सिंह ठाकुर

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन (HRTC Drivers Union) के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

संकट की इस घड़ी में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है। ड्राइवर यूनियन ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन में चार हजार के करीब ड्राइवर हैं, जो इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं।