शामती में बारिश से प्रभावित  हुए 3घर हुए जमीदोज , लाखों का हुआ  नुकसान

सोलन शहर के शामती में बारिश स्थानीय निवासियों को खासा नुकसान पहुंचा रहा है  शामती क्षेत्र के  अधिकतर घरों को असुरक्षित घोषित किया गया है लगभग 50 से 60घरों को खाली करवा दिया गया है बीती रात शामती में बारिश से प्रभावित हुए 3घर गिर चुके है यह घटना रात्रि के 1:30 बजे सामने आई है

स्थानीय निवासी पी  सी कश्यप ने बताया की रात के करीब 1:30 बजे यह घटना सामने आई है जिसमें तीन घर जमीन दोज हो चुके है घर का निर्माण कार्य अच्छे से ना होने की वजह से यह घटना सामने आई है घरों के समीप पानी निकासी के लिए कोई नाली नहीं बनाई गई थी जिसके चलते यह 3 घर गिर चुके है और घरों को भी खतरा बना हुआ है ।

पी सी कश्यप का कहना है कि इन तीन घर के गिरने के बाद अभी भी 12 से ज्यादा घर खतरे के निशान पर है  जो किसी भी समय गिर सकते हैं बारिश के बाद शामती  क्षेत्र में अशांति का माहौल फैला हुआ है