शामती में गिरी पिकअप घर को भी पहुंचा नुक्सान शामती के पास एक पिकअप मकान से टकराते हुए निचे गिर गई। गनीमत यह रहीं इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। यह आज सुबह की घटना है। यह घटना कैसे घटी और किस की लापरवाही रही इस पर जांच की जा रही है। इस घटना में मकान को भी नुकसान पहुंचा है । बताया जा रहा है कि शामती के पास जब पिकअप अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रही थी तो अचानक यह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक मकान से टकरा कर गिर गई।