सोलन शहर में फिर एक बार पानी का संकट गरमाने लगा है शहर वासियों को फिर चौथे और पांचवें दिन पानी की सप्लाई मिल रही है बीते ढाई वर्ष के कार्यकाल में भी नगर निगम की चुने हुए प्रतिनिधि और अधिकारी पानी की समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकाल पाए और ना ही शहर में किसी ने बड़े स्टोर टैंक का निर्माण कार्य हो पाया कई वर्षों पहले बने स्टोर टैंको के भरोसे ही आज भी सोलन शहर वासियों को पानी की सप्लाई मिल रही है।
सोलन शहर वासियों का कहना है कि नगर निगम के चुने हुए प्रतिनिधियों का कार्यकाल भी अब खत्म हो चुका है परंतु शहर में विकास ना के बराबर हुआ सबसे बड़ी समस्या पानी की है उसे भी कांग्रेस हल यहां नहीं कर पाई विकास सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया। शहर में सबसे बड़ी समस्या पानी की है और अब तो ठंड के दिनों में भी पानी का संकट आने लगा है । चौथे और पांचवें दिन पानी की सप्लाई मिल रही है बिल पूरा आता है परंतु सुविधा देने में निगम नाकाम ही साबित हो रही है।