शहर में जगह-जगह लगने चाहिए डस्टबिन, डस्टबिन हटाने से शहर में फैल रही गंदगी

सोलन शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है जिसके चलते नगर निगम ने सोलन शहर को डस्टबिन फ्री बना दिया था रात्रि के समय भी निगम के कर्मचारी शहर की सफाई करते है परंतु शहर को डस्टबिन फ्री बनाने के बाद अब शहर ही डस्टबिन बनता जा रहा है जगह-जगह गंदगी के ढेर देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से शहर की सुंदरता मैं ग्रहण लगता जा रहा है ।  निगम के कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा तो एकत्र कर रहे हैं परंतु शहर में डस्टबिन ना होने की वजह से राहगीर कहीं भी कूड़ा फेंक कर निकल जाते हैं जिसके चलते शहर में गंदगी का आलम अब देखने को मिल रहा है।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि शहर को डस्टबिन फ्री बनाना निगम का एक बेहतरीन प्रयास है परंतु शहर में मेन पॉइंट पर डस्टबिन स्थापित करने चाहिए ताकि राहगीर गंदगी को डस्टबिन में डाल सके निगम को अपनी व्यवस्था में थोड़ा सुधार करना चाहिए निगम के कर्मचारी तो रात्रि के समय भी शहर को साफ कर रहे हैं परंतु शहर को डस्टबिन फ्री करने के चलते अब शहर में जगह-जगह गंदगी देखने को मिल रही है निगम को इस बारे में सोच कर शहर के मेन पॉइंट पर डस्टबिन लगा देने चाहिए ।