क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशंस (Intellect Global Research and Solutions) मोहाली पंजाब द्वारा पुरुषों के लिए दुबई में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला (Regional Employment Office Dharamshala) को अधिसूचित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 8 फरवरी को रोजगार कार्यालय जवाली, 9 फरवरी को रोजगार कार्यालय धर्मशाला तथा 12 फरवरी, 2024 को रोजगार कार्यालय ज्वालाजी में सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
ऑनलाइन होगा आवेदन…. रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व http://www.eemis.hp.nic. in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉग इन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशंस की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
यह रहेगी योग्यता…. क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या उससे अधिक और आयु सीमा 24 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक की लंबाई 5 फुट 7 इंच और वजन 60 किलोग्राम से अधिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदनकर्ता के शरीर पर किसी भी प्रकार का विजुअल टैटू नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 50000 से 70000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान 44250 रुपए का भुगतान कंपनी को करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के दूरभाष नंबर 7307258117 पर संपर्क कर सकते हैं।